बॉलीवुड की यात्रा सीखने की अवस्था वाली रही: अमित साध

The journey of Bollywood has been a learning curve: Amit Sadh
बॉलीवुड की यात्रा सीखने की अवस्था वाली रही: अमित साध
बॉलीवुड की यात्रा सीखने की अवस्था वाली रही: अमित साध

मुंबई, 19 अप्रैल (आईएएनएस) अभिनेता अमित साध ने बॉलीवुड में एक दशक पूरा कर लिया है और उनका मानना है कि उनकी यह यात्रा सीखने की अवस्था वाली रही।

उन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर अपनी शुरुआत 16 अप्रैल 2010 को रिलीज हुई फिल्म फूंक 2 से की थी।

तब से वह अपनी बहुमुखी प्रतिभा के साथ दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे हैं। फिल्म काई पो छे में उनकी भूमिका ओमकार और फिल्म गोल्ड में उनकी भूमिका रघुबीर प्रताप सिंह को दर्शकों ने सराहा भी।

अमित ने इस बारे में कहा, वक्त बहुत तेज भागता है। मुझे लग रहा है कि ये बस कल की ही तो बात है कि मैं फूंक 2 के पर्दे पर रिलीज होने को लेकर उत्सुक था और देखिए इस बात को 10 साल हो चुके हैं। यह यात्रा मेरे लिए सीखने की अवस्था वाली रही और मेरे जैसे एक बाहरी व्यक्ति को अपनाने के लिए मैं दर्शकों और फिल्मकारों का आभारी हूं।

--आईएए?एस

Created On :   19 April 2020 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story