ट्रेन टू बुसान के सीक्वल पेनिनसुला के एक्शन सीन में इमोशंस हैं

The sequel to Train to Busan has emotions in the action scene of Peninsula.
ट्रेन टू बुसान के सीक्वल पेनिनसुला के एक्शन सीन में इमोशंस हैं
ट्रेन टू बुसान के सीक्वल पेनिनसुला के एक्शन सीन में इमोशंस हैं
हाईलाइट
  • ट्रेन टू बुसान के सीक्वल पेनिनसुला के एक्शन सीन में इमोशंस हैं

नई दिल्ली, 20 नवंबर (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता योन सुंग-हो का कहना है कि उन्होंने अपनी आगामी कोरियाई जोंबी थ्रिलर पेनिनसुला के एक्शन सीन में भी इमोशंस डाले हैं, क्योंकि उन्हें विश्वास था कि अभिनेता गैंग डोंग-विन इसे करने में सक्षम होंगे।

पेनिनसुला 2016 की दुनिया की भर में हिट रही फिल्म ट्रेन टू बुसान का सीक्वल है। इस फिल्म में अभिनेत्री ली जंग-ह्यून भी हैं। इस सीक्वल में कोरिया में वायरस के फैलने के 4 साल बाद को दिखाया गया है। ट्रेन टू बुसान में इस वायरस के फैलने और एक पूर्व सैनिक के बारे में दिखाया गया था, जिसे पैसे से भरे ट्रक निकालने के लिए भेजा जाता है।

सुंग-हो ने कहा, हमने केवल एक किरदार बनाया है, जिसके एक्शन सीन में भी बहुत सारी भावनाएं हैं और उन्हें आंखों से व्यक्त किया जाता है।

निदेशक ने ली जंग-ह्यून के बारे में बात करते हुए कहा, मिन-जंग की भूमिका के लिए मेरे मन में पहला ख्याल ली जंग-ह्यून का ही आया था। इस पर ली ने कहा, मैं बहुत खुश थी कि किरदार को लेकर मैंने जो कल्पना की थी जैसे कॉन्सेप्ट से लेकर स्टाइल तक यह उससे मेल खाता था जो निर्देशक योन सोच रहे थे।

यह फिल्म भारत में जी स्टूडियोज और क्रोस पिक्च र्स द्वारा रिलीज की जा रही है। यह 27 नवंबर को रिलीज होगी।

एसडीजे-एसकेपी

Created On :   20 Nov 2020 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story