बेंगलुरू में यामाहा के टींस रॉक के छठे चैप्टर का समापन

The sixth chapter of Tama Rock of Yamaha concludes in Bengaluru
बेंगलुरू में यामाहा के टींस रॉक के छठे चैप्टर का समापन
बेंगलुरू में यामाहा के टींस रॉक के छठे चैप्टर का समापन

बेंगलुरू, 12 दिसम्बर (आईएएनएस)। यामाहा म्यूजिक ने यहां टींस रॉक-द बैटल आफ ब्रैंड्स 2019 के छठे एडिशन का आयोजन किया। स्कूलों से आने वाले बैंड्स के इस आयोजन में दिल्ली, गुरुग्राम, बेंगलुरू, कोलकाता, इंदौर, लखनऊ, चंडीगढ़ और जयपुर के स्कूलों ने श्रेष्ठ बनने की दौड़ में हिस्सा लिया।

स्कूली छात्रों में संगीत को लोकप्रिय बनाने के लिए यामाहा म्यूजिक ने टींस रॉक-द बैटल आफ बैंड्स की शुरूआत की है। इसका मकसद टीनएजर्स को एक ऐसा प्लेटफॉर्म देना है, जहां वे अपने प्रतिभा दिखा सकें क्योंकि ऐसे युवाओं की प्रतिभा बिना किसी प्लेटफॉर्म के छुपी रह जाती है।

यामाहा म्यूजिक इंडिया के सहायक महाप्रबंधक (म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स) सेल्स एवं मार्केटिंग रेहान सिद्दीकी ने कहा, यामाहा ने हमेशा से संगीत शिक्षा को बढ़ावा दिया है और इस क्रम में वार्षिक टींस रॉक इवेंट ने हमें सालों से अपने लक्ष्य को पाने में काफी मदद की है।

सिद्दीकी ने आगे कहा, बैटल आफ बैंड्स यामाहा को हजारों छात्रों को प्रेरित करने का मौका देता है। ये देश के भविष्य के संगीतकार हो सकते हैं। हम इस म्यूजिकल इवेंट के जरिए इन्हें मदद करते हुए इन्हें इनके सपनों को पूरा करने का मौका प्रदान करना चाहते हैं।

शांतिनिकेतन मॉल में आयोजित इस कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों लोग जमा हुए। इस आयोजन में 14 शहरों के 14 हाई स्कूल बैंड्स के 112 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। पहले प्रीलिम राउंड का आयोजन हुआ और फिर चुनिंदा बैंड्स के बीच ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया।

इस आयोजन के लिए गीनो बैंक्स, गुलराज सिंह और रिदम शॉ जैसे नामी संगीतकार जज बने। इसके बाद ग्रैंड फिनाले हुआ, जिसमें यामाहा की ओर से विजेता टीम को 2.40 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया।

Created On :   12 Dec 2019 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story