गो गोवा गॉन 2 के कुछ तार्किक मुद्दे हैं : कुणाल खेमू

There are some logical issues of Go Goa Gone 2: Kunal Khemu
गो गोवा गॉन 2 के कुछ तार्किक मुद्दे हैं : कुणाल खेमू
गो गोवा गॉन 2 के कुछ तार्किक मुद्दे हैं : कुणाल खेमू
हाईलाइट
  • गो गोवा गॉन 2 के कुछ तार्किक मुद्दे हैं : कुणाल खेमू

मुंबई, 28 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता कुणाल खेमू का कहना है कि साल 2013 में आई जॉम्बी-कॉमेडी हिट फिल्म गो गोवा गॉन का सीक्वेल तार्किक मुद्दों में से होकर गुजर रहा है, इसलिए पिछले कुछ सालों से इस परियोजना पर काम शुरू नहीं हो सका है।

यह पूछे जाने पर कि फिल्म की शूटिंग के शुरू होने की संभावना कब से है? कुणाल ने बताया, यह मेरा भी सवाल है क्योंकि मैंने भी इसकी घोषणा पढ़ी है। इसके अलावा मेरे पास और कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने (फिल्म के निर्माता) पिछले तीन सालों में दो बार गो गोवा गॉन 2 का ऐलान किया। कुछ लॉजिस्टिक या तार्किक मुद्दे हैं। जब तक हम फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं करेंगे, तब तक मैं यकीन नहीं करूंगा क्योंकि पिछले दो सालों में मैं इस फिल्म को लेकर कई तरह से उत्साहित रहा हूं और यह मेरे दिल के बेहद करीब है।

कुणाल ने मुंबई में अपनी आगामी फिल्म मलंग का प्रचार करते हुए मीडिया से बात की।

निर्माताओं के मुताबिक, मूल फिल्म की कहानी जहां खत्म हुई थी वहीं से इसकी कहानी शुरू होगी। फिल्म में हर कलाकार के अपने किरदारों को दोहराने की उम्मीद जताई जा रही है।

Created On :   28 Jan 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story