31 की हुईं बिग बॉस की ये हसीना, दोस्तों संग जमकर की पार्टी, फैंस ने भेजा प्यार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। टीवी इंडस्ट्री की संस्कारी बहू से लेकर एशिया की सेक्सी एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हिना आज अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है। हिना ने अपने क्लोस फ्रेंड्स और फैमिली संग अपना जन्मदिन मनाया।
Awww thats soo sweet
— Hina Khan FC (@hinakhanfc_) 1 d’octubre de 2018
Birthday Celebration
Happy birthday Princess @eyehinakhan may u get all the happiness and success in ur life @rohan4747 @kanchisingh09 @JJROCKXX#HinaKhan #QueenHinaKaBdayBash #HappyCakeDayHina #HappyBirthdayHinaKhan pic.twitter.com/BlOmpfrw9o
हिना खान को बर्थडे पर फैंस से मिले खास तोहफे मिले हैं, जिनकी फोटोज खुद हिना ने शेयर की हैं। हिना के फैंस ने उनके बर्थडे पर एक से बढ़कर एक गिफ्ट्स भेजे हैं। फैंस का ढेर सारा प्यार पाकर हिना बेहद खुश हैं।
हिना के फैन्स उनके जन्मदिन को यादगार बनाना चाहते थे। हिना ने अपने फैन्स को धन्यवाद करते हुए ये तस्वीरें पोस्ट की हैं।
एक फैंस ने उन्हें एक कार्ड भेजा है, जिनमें फैंन ने हिना की अब तक की पूरी जर्नी के बारे में लिखा है।
फैंस ने हिना को कुछ मैसेज भी भेजे है, जिन्हें हिना ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
एक फैंन ने उन्हें बर्थडे पर चीज केक भेजा है, हिना को चीज बहुत पसंद है।
हिना के फैंस ने उन्हें बर्थडे पर खास बुके भेज है। जिन्हें पाकर हिना बेहद खुश नजर आ रही है।
Created On :   2 Oct 2018 1:51 PM IST