बचपन में टिफनी हैडिश के साथ मारपीट करती थीं उनकी मां

Tiffany Haddish used to beat her mother as a child.
बचपन में टिफनी हैडिश के साथ मारपीट करती थीं उनकी मां
बचपन में टिफनी हैडिश के साथ मारपीट करती थीं उनकी मां

लॉस एंजेलिस, 7 मई (आईएएनएस)। अमेरिकी अभिनेत्री टिफनी हैडिश ने खुलासा किया है कि जब वह छोटी थी उनकी मां उन्हें मारा-पीटा करती थीं। बाद में उन्हें और उनके बाई-बहनों को फॉस्टर केयर भेज दिया गया था।

एसशोबिज डॉट कॉम के मुताबिक, भावुक हैडिश ने इंस्टाग्राम पर केनी बर्न्‍स को दिए साक्षात्कार में कहा, वह मुझे पीटती थी, सीधे घूंसा मार देती थीं।

उन्होंने बताया कि उनकी मां के पास दो मकान थे, अपना बिजनेस था। लेकिन एक कार दुर्घटना के बाद उनकी मां को चलना-फिरना, बात करना, खान-पीना सबकुछ फिर से सीखना पड़ा जो कभी उन्होंने हैडिश को सिखाया था।

अभिनेत्री ने कहा, और इस हताशा से कि वह वर्ड्स के बारे में सोच नहीं सकती थी, वह मुझे बस मार देती थी, तो मैं सोचती थी कि अगर मैं डांस करूंगी तो आज मुझे वह नहीं मारेंगी।

फॉस्टर केयर भेजे जाने के बाद हैडिश को अपने भाई-बहनों से अलग होना पड़ा था लेकिन बाद में आखिरकार उनकी ग्रैंड मां को सभी बच्चों की कस्टडी मिल गई।

Created On :   7 May 2020 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story