टाइगर ने दी माइकल जैक्सन को श्रद्धांजलि

Tiger pays tribute to Michael Jackson
टाइगर ने दी माइकल जैक्सन को श्रद्धांजलि
टाइगर ने दी माइकल जैक्सन को श्रद्धांजलि

मुंबई, 26 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ ने दिवंगत पॉप किंग माइकल जैक्सन को एक पोस्ट के जरिए श्रद्धांजलि दी है।

गुरुवार को टाइगर ने जैक्सन की ग्यारहवीं पुण्यतिथि पर अपनी फिल्म मुन्ना माइकल के गानों फील द रिदम और बेपरवाह पर डांस कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।

इन वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, धुएं के कारण सामने रखी चीज नहीं देख सकता हूं, मैं कभी नहीं जान पाया कि किंग ने यह बिना अतिरिक्त कोशिशों के कैसे किया। हम में से बहुतों के लिए ब्लूप्रिंट छोड़ने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया।

इस वीडियो में जैक्शन के प्रशंसक टाइगर व्हाइट ड्रेस में उनके कुछ लोकप्रिय स्टेप्स करते दिख रहे हैं।

टाइगर ने हाल ही में अपनी शर्टलेस तस्वीरों को क्लिक करने के लिए पेपराज्जी को धन्यवाद देते हुए चुटकी ली थी कि वह इंस्टा मटीरियल से बाहर थे।

टाइगर को आखिरी बार अहमद खान द्वारा निर्देशित बागी 3 में पर्दे पर देखा गया था।

Created On :   26 Jun 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story