टाइगर श्रॉफ का डेब्यू सॉन्ग अनबिलिवेबल हुआ रिलीज
- टाइगर श्रॉफ का डेब्यू सॉन्ग अनबिलिवेबल हुआ रिलीज
मुंबई, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। टाइगर श्रॉफ ने पॉप-कल्चर आउटफिट, बिग बैंग म्यूजिक के साथ मिलकर अपना पहला गाना अनबिलिवेबल रिलीज कर दिया है।
बहु-प्रतिभाशाली स्टार ने एक म्यूजिक वीडियो भी जारी किया है, जो लंबे समय से सहयोगी रहे पुनीत मल्होत्रा द्वारा निर्देशित है। इस वीडियो के जरिये अभिनेता अपने प्रशंसकों को ऑडियो-विजुअल का शानदार अनुभव देना चाहते है।
टाइगर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल यह गाना रिलीज करते हुए कहा, मेरे लिए एक इमारत से दूसरी इमारत पर छलांग लगाना मुश्किल था, इसलिए यह अभी तक का मेरे लिए सबसे चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा। दुनिया भर के संगीतकारों के लिए सबसे ज्यादा सम्मान, उनसे बहुत कुछ सीखा.उसके बाद यहां मैं पेश कर रहा हूं । यू आर अनबिलिवेबल रिलीज हुआ।
टाइगर ने कहा, मैं हमेशा से खुद की धुन पर गाना और डांस करना चाहता था और मुझे आखिरकार ऐसा करने का मौका मिल ही गया। मैं इस सफर को शुरू करने के लिए बहुत उत्साहित हूं - सीखने और एक्सप्लोर करने के लिए बहुत कुछ है।
एवाईवी/जेएनएस
Created On :   22 Sept 2020 4:31 PM IST