तिग्मांशु धूलिया फ्रेंच फिल्म गैंग स्टोरी की हिंदी रीमेक का निर्देशन करेंगे

Tigmanshu Dhulia to direct Hindi remake of French film Gang Story
तिग्मांशु धूलिया फ्रेंच फिल्म गैंग स्टोरी की हिंदी रीमेक का निर्देशन करेंगे
तिग्मांशु धूलिया फ्रेंच फिल्म गैंग स्टोरी की हिंदी रीमेक का निर्देशन करेंगे
हाईलाइट
  • तिग्मांशु धूलिया फ्रेंच फिल्म गैंग स्टोरी की हिंदी रीमेक का निर्देशन करेंगे

मुंबई, 2 जुलाई (आईएएनएस)। तिग्मांशु धूलिया फ्रेंच फिल्म गैंग स्टोरी के बॉलीवुड रीमेक का निर्देशन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

इस रीमेक फिल्म का टाइटल होगा यारा, वहीं इस फिल्म में विद्युत जामवाल, अमित साध, श्रुति हासन, विजय वर्मा और संजय मिश्रा होंगे।

धूलिया ने कहा, यारा चार दोस्तों की कहानी है, जो क्रिमिनल होते हैं। फिल्म उनकी दोस्ती, जि़ंदगी और उतार-चढ़ाव को कवर करती है। फिल्म में एक चीज पर और प्रकाश डाला गया है जोकि फिल्म की अच्छी कास्टिंग है। यह अभिनेताओं का एक अनूठा, प्रतिभाशाली मिश्रण है, जिन्होंने अपने किरदारों को देशी स्टाइल में व्यक्त किया है।

फिल्म की कहानी उत्तर भारत में नेपाल सीमा के आसपास की है। सुनीर खेतरपाल इस फिल्म के निर्माता हैं।

Created On :   2 July 2020 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story