Mission Impossible: Fallout का ट्रेलर रिलीज, देखिए हैरतअंगेज कर देने वाले स्टंट

Tom Cruise action film Mission Impossible Fallout Trailer release
Mission Impossible: Fallout का ट्रेलर रिलीज, देखिए हैरतअंगेज कर देने वाले स्टंट
Mission Impossible: Fallout का ट्रेलर रिलीज, देखिए हैरतअंगेज कर देने वाले स्टंट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मिशन इंपॉसिबल सीरीज की 6वीं फिल्म ‘मिशन इंपॉसिबल : फॉलआउट’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। एक बार फिर से एजेंट ईथन हंट खतरनाक स्टंट करते दिखेंगे। हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज इस फिल्म हर बार की तरह और जवान दिखेंगे। टॉम क्रूज के अलावा फिल्म में रेबेका फेरग्युजन, विंग रेम्स, सिमोन पेग, मिशैल मैंघन, ऐलेक बैल्डविन और सेन हैरिस अहम भूमिकाओं में हैं। 2 मिनट 32 सेकंड का यह ट्रेलर पैरामाउंट पिक्चर्स इंडिया ने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है।

3 D में शूट हुई पहली फिल्म

बता दें कि ट्रेलर रिलीज किए जाने के 3 घंटे के भीतर इसे 2 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। फिल्म में इस बार पहले से कहीं अधिक एक्शन सीन्स को शामिल किया गया है और इसे दुनिया की कुछ सबसे खूबसूरत जगहों पर शूट किया गया है। फिल्म के ट्रेलर में उस सीन को भी शामिल किया गया है जिसकी शूटिंग के दौरान टॉम क्रूज को चोट लग गई थी। असल में टॉम एक सीन में एक इमारत से दूसरी इमारत पर जंप कर रहे थे। फिल्म मिशन इंपॉसिबल की यह पहली सीरिज है जिसे 3 डी में शूट किया गया है। 

27 जुलाई, 2018 को रिलीज होगी फिल्म

फिल्म के ट्रेलर को देखकर आपको बॉलीवुड फिल्म टाइगर जिंदा ही की याद आ सकती है। फिल्म की कहानी के बारे में अभी सिर्फ इतना ही बताया जा सकता है कि एजेंट ईथन हंट के पास एक और ऐसा मिशन है जिसे पूरा कर पाना किसी के बस की बात नहीं है और यह काम ईथन को सौंप दिया जाता है।

इस बार फिल्म में टॉम क्रूज के अलावा हेनरी कैविल, साइमन पेग, रेबेक फर्ग्यूसन, विंग रेम्स, शॉन हैरिस, एंजेला बैसेट, वैनेसा किर्बी, मिशेल मोनाहन, एलेक बाल्डविन, वेस बेंटले और फ्रेजरिक शिमिट नजर आएंगे। ‘मिशन इम्पॉसिबलः फॉलआउट’ को क्रिस्टोफर मैकायर ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 27 जुलाई, 2018 को रिलीज होगी।


 

Created On :   5 Feb 2018 11:56 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story