मेजर मैट मेसन में शामिल हुए टॉम हैंक्स

Tom Hanks joined Major Matt Mason
मेजर मैट मेसन में शामिल हुए टॉम हैंक्स
मेजर मैट मेसन में शामिल हुए टॉम हैंक्स
लॉस एंजेलिस, 9 सितम्बर (आईएएनएस)। ऑस्कर-विजेता अभिनेता टॉम हैंक्स मेजर मैट मेसन शीर्षक वाले मैटल एक्शन टॉय फिगर पर आधारित फिल्म में काम करते नजर आएंगे।

वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, पैरामाउंट पिक्चर्स द्वारा इस फिल्म को प्रोड्यूस किया जाएगा।

हैंक्स के साथ द विंची कोड और एंजेल्स एंड डेमोंस में काम कर चुके अकीवा गोल्डस्मैन इसकी पटकथा लिखेंगे।

मेजर मैट मेसन में एक अंतरिक्ष यात्री की कहानी है जो चांद पर ही काम करता है और वहीं रहता है।

पैरामाउंट के अलावा मैटल फिल्म्स भी इसे प्रोड्यूस करेगी।

फिलहाल हैंक्स ए ब्यूटीफूल डे इन द नेबरहुड के लिए उत्साहित हैं जिसका प्रीमियर शनिवार को टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में होगा। इस फिल्म में निर्देशक मारियल हेलर हैं।

--आईएएनएस

Created On :   9 Sept 2019 10:00 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story