अपने जन्मदिन पर जारी किया रिवेंज ड्रामा द रोड का फर्स्ट लुक

Trisha unveils first look of revenge drama The Road on her birthday
अपने जन्मदिन पर जारी किया रिवेंज ड्रामा द रोड का फर्स्ट लुक
तृषा अपने जन्मदिन पर जारी किया रिवेंज ड्रामा द रोड का फर्स्ट लुक

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। एक्ट्रेस तृषा कृष्णन ने बुधवार को अपना जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उन्होंने अपनी अपकमिंग रिवेंज ड्रामा द रोड का फर्स्ट लुक जारी किया।

अरुण वसीगरन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एक्टर शबीर लीड रोल में है। इनके अलावा द रोड में मिया जॉर्ज, विवेक प्रसन्ना, एमएस भास्कर और वेला राममूर्ति भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

फिल्म के फस्र्ट लुक पोस्टर में टैगलाइन रिवेंज 462 किलोमीटर लिखा हुआ है।

फिल्म की यूनिट के करीबी सूत्रों का कहना है कि कहानी वास्तविक जीवन की घटना पर आधारित है। फिल्म की कहानी त्रिशा के इर्द-गिर्द घूमती है।

फिल्म की शूटिंग मदुरै में चल रही है। फिल्म की सिनेमाटोग्राफी वेंकटेश केजी ने की है जबकि संगीत सैम सी एस का है और कला निर्देशन शिवा यादव ने किया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   4 May 2022 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story