हर फिल्म के साथ खुद को चुनौती देने का प्रयास : आनंद एल राय

Trying to challenge yourself with every film: Anand L. Rai
हर फिल्म के साथ खुद को चुनौती देने का प्रयास : आनंद एल राय
हर फिल्म के साथ खुद को चुनौती देने का प्रयास : आनंद एल राय

मुंबई, 28 जून (आईएएनएस)। दर्शकों को रांझणा, तनु वेड्स मनु जैसी फिल्में देने वाले फिल्मकार आनंद एल राय हर बार नई कहानियों की खोज करने में विश्वास रखते हैं।

उन्होंने कहा, मैं दर्शकों को इतना प्यार देने के लिए अपने दिल की गहराई से धन्यवाद देना चाहूंगा, यह यात्रा उनके बिना संभव नहीं थी। मैं हर फिल्म के साथ खुद को चुनौती देने की कोशिश करता हूं और मेज पर कुछ नया लाता हूं जिसे दर्शक अपने साथ वापस ले जा सकते हैं।

इसके अलावा, आज आनंद एल राय का जन्मदिन भी है। उन्हें सोशल मीडिया पर फिल्म बिरादरी के सदस्यों की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं मिली हैं।

अभिनेत्री सारा अली खान ने लिखा, सर आपको ढेर सारी खुशियां, प्यार और सौभाग्य प्राप्त हो। इंशाहअल्लाह आपसे जल्द मिलेंगे।

सारा आनंद एल राय की अगली फिल्म अतरंगी रे का हिस्सा है, जिसमें धनुष और अक्षय कुमार भी हैं।

Created On :   28 Jun 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story