ट्यूबलाइट एक ओवररेटेड फिल्म है : अमित शर्मा
- ट्यूबलाइट एक ओवररेटेड फिल्म है : अमित शर्मा
मुंबई, 1 जुलाई (आईएएनएस)। फिल्म बधाई हो के निर्देशक अमित शर्मा का कहना है कि सलमान खान अभिनीत फिल्म ट्यूबलाइट एक ओवररेटेड फिल्म है और साथ ही उनका यह भी मानना है कि अगर वह इसे निर्देशित करते तो कुछ बढ़िया कर पाते।
शर्मा से जब पूछा गया गया कि अपने देखे गए किसी हालिया ओवररेटेड फिल्म का नाम बताएं, तो उन्होंने इस फिल्म का नाम लिया।
उनसे जब यह पूछा गया कि किसी ऐसी हालिया फिल्म का नाम बताएं जिसे अगर वह निर्देशित करते तो फिल्म कुछ अच्छी बन पाती, तो इस सवाल के जवाब में भी उन्होंने ट्यूबलाइट का ही नाम लिया।
बजरंगी भाईजान, एक था टाइगर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद ट्यूबलाइट निर्देशक कबीर खान के साथ सलमान की तीसरी फिल्म थी। यह साल 2015 में आई फिल्म लिटिल बॉय पर आधारित है और यह 1962 के भारत-चीन युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी हुई है।
Created On :   1 July 2020 11:00 AM IST