टीवी एक्ट्रेस ने सुनाई शोषण की कहानी, कहा-दोस्तों के सामने पीटता था बॉयफ्रेंड
डिजिटल डेस्क, मुंबई। टीवी शो उतरन फेम एक्ट्रेस टीना दत्ता एक लंबे गैप के बाद पर परदे पर वापसी कर रहीं हैं। टीना कलर्स के लोकप्रिय शो "उतरन" से घर-घर में पहचान बना चुकी हैं। टीना दत्ता इन दिनों हॉरर शो "डायन" में लीड रोल में नजर आ रही हैं। टीना ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है जिसमें अपने रिलेशन का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि 2015 तक वो पांच साल ऐसे रिलेशन में थीं जहां उन्हें बहुत कुछ सहना पड़ा। वो एक ऐसे शख्स के साथ रिलेशन में थीं जो उनके साथ मारपीट करता था।
पांच साल तक खाई बॉयफ्रेंड मार
बताया कि वो पांच साल तक ऐसे रिलेशन में रही, जहां उन्हें घरेलू हिंसा का शिकार होना पड़ा। टीना ने बताया कि जब वह रिलेशनशिप में थीं, तो उन्होंने अपने रिश्ते को बचाने के लिए सबकुछ किया। अपने ब्वॉयफ्रेंड की मार भी खायी, फिर भी मैं उसके साथ रहना चाहती थी। क्योंकि मैं उससे प्यार करती थी, लेकिन जब उनके ब्वॉयफ्रेंड ने टीना को उनके दोस्तों के सामने पीटा तो उन्हें एहसास हुआ कि अब इस रिश्ते का खत्म हो जाना ही अच्छा है। टीना ने 2015 में अपने ब्वॉयफ्रेंड से रिश्ता तोड़कर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला लिया।
अब प्यार नहीं शादी करना चाहती है टीना
टीना कहती हैं, अब मुझे लगने लगा है कि अब सेटल होना चाहिए। मैं हमेशा से लव मैरेज करना चाहती थी, लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर है। मालूम हो कि पांच साल की उम्र में सीरियल "सिस्टर निवेदिता" से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत करने वाली टीना ने बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया है। टीवी सीरियल्स के साथ ही टीना ऐश्वर्या राय के साथ फिल्म "चोखेर बाली" में भी काम कर चुकी हैं।
फोटोशूट को लेकर आई थीं चर्चा में
टीना कुछ समय पहले अपने फोटोशूट को लेकर चर्चा में आई थीं। फोटोशूट में एक न्यूड आदमी की पीठ पर बैठी दिखाई दी थीं। इस फोटोशूट ने इंटरनेट पर आग लगा दी थी। हालांकि ये पहला मौका नहीं था, जब टीना ने फोटोज के माध्यम से हॉटनेस दिखाई।
Created On :   4 Jan 2019 8:51 AM IST