आमिर की तुर्की की फर्स्ट लेडी से मुलाकात से खुश नहीं हैं ट्विटरेट्टी
अंकारा, 17 अगस्त (आईएएनएस)। सुपरस्टार आमिर खान इस समय तुर्की में लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग कर रहे हैं और उन्होंने हाल ही में तुर्की की फर्स्ट लेडी एमिन एर्दोगन से मुलाकात की। लेकिन उनकी इस मुलाकात से सोशल मीडिया के यूजर्स खुश नहीं हैं।
ट्विटर पर एर्दोगन ने बॉलीवुड सुपरस्टार से मिलने का अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने मीटिंग की फोटो साझा करते हुए कहा, इस्तांबुल में विश्व प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता, फिल्म निर्माता और अभिनेता से मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई। मुझे यह जानकर खुशी हुई कि आमिर ने अपनी नई फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग तुर्की के कुछ हिस्सों में करने का निर्णय लिया है।
हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स के एक वर्ग ने दो देशों के बीच संघर्ष के मुद्दों को लेकर आमिर की फर्स्ट लेडी से मुलाकात पर अपनी नाखुशी जाहिर की है।
एक यूजर ने ट्वीट किया, आमिर खान पर शर्म करो।
एक अन्य ने ट्विटर पर लिखा, दोनों देशों के बीच के मुद्दों को जानते हुए आमिर को उनसे नहीं मिलना चाहिए था।
बता दें कि लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गम्प की एक आधिकारिक हिंदी रीमेक है। फिल्म में करीना कपूर खान भी हैं।
Created On :   17 Aug 2020 4:00 PM IST