फिल्म स्त्री के दो साल पूरे, कलाकारों ने फिल्म को याद किया
- फिल्म स्त्री के दो साल पूरे
- कलाकारों ने फिल्म को याद किया
मुंबई, 31 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव, अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी हिट फिल्म स्त्री को रिलीज हुए दो साल पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर अभिनेता ने फिल्म को याद करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।
फिल्म को याद करते हुए राजकुमार राव ने लिखा, पलट, पर अगर हमारी स्त्री आपको पीछे से बुलाए तो पलट कर कभी न देखना।
अभिनेत्री श्रद्धा ने लिखा, स्त्री के 2 साल।
महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अभिनेता अपारशक्ति खुराना ने अपने सोशल मीडिया पर कास्ट एंड क्रू मेंम्बर के साथ थ्रोबैक तस्वीर साझा किया।
उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, 2 साल बहुत अच्छे लोगों के साथ एक अच्छा अनुभव।
फिल्म में अभिनेता पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और फ्लोरा सैनी ने भी अभिनय किया, हिट फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी।
--आईएएएस
एवाईवी/जेएनएस
Created On :   1 Sept 2020 11:50 AM IST