संगीत में नई पारी के लिए तैयार उदित नारायण, अलका याग्निक और कुमार सानू
- संगीत में नई पारी के लिए तैयार उदित नारायण
- अलका याग्निक और कुमार सानू
मुंबई, 20 फरवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड के उदित नारायण, अलका याग्निक और कुमार सानू एक आगामी टीवी रियलिटी शो के माध्यम से एक बार फिर 1990 के दशक के संगीत व धुन को वापस लाने के लिए तैयार हैं।
इन गायकों को खासकर सदाबहार रोमांटिक गानों के लिए जाना जाता है। ये जल्द ही रियलिटी शो सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स में मेंटर की भूमिका में नजर आएंगे।
शो को यहां बुधवार को लॉन्च किया गया। संगीत की शाम के दौरान शो के मेजबान मनीष पॉल ने मेंटर्स का परिचय दिया।
इस दौरान गायक उदित ने कहा, यह मेरे लिए काफी खुशी की बात है कि मेरी करीबी दोस्त अलका याग्निक और कुमार सानू के साथ काम करने का मौका मिला। अतीत में हमने एक साथ बहुत काम किया है। हम तीनों का साथ आना आइकॉनिक है।
वहीं कुमार सानु ने कहा, ऐसी कई यादें और घटनाएं हैं, जिसका खुलासा हम शो के दौरान करेंगे। यह दिलचस्प होने वाला है।
यह शो 29 फरवरी से जी टीवी पर प्रसारित होगा।
Created On :   21 Feb 2020 1:37 PM IST