16 साल की उम्र से एक दिन में होती है 6 बार बेहोश

unconscious lady who lives in england
16 साल की उम्र से एक दिन में होती है 6 बार बेहोश
16 साल की उम्र से एक दिन में होती है 6 बार बेहोश

डिजिटल डेस्क, एसेक्स. इंग्लैंड के एसेक्स में रहने वाली जॉर्डन मार्शल को अजीब बीमारी है। वह दिन में 6 बार बेहोश हो जाती हैं। उनका हर दिन मुश्किलों से भरा होता है। इसी कारण से वह कहीं भी अकेले नहीं आ जा सकतीं। नौकरी छूटने की वजह भी उनका बार-बार कभी भी कहीं भी बेहोश होना ही है। 

जॉर्डन 16 साल की उम्र से ही वासोवागल सिन्कोप नाम की मेडिकल कंडीशन से जूझ रही हैं। इस स्थिति में वो रोज 6 बार बेहोश होती हैं। कई बार तो बेहोश होने की संख्या छह से भी ज्यादा हो जाती है। बढ़ती उम्र ने इस मुश्किल को और बढ़ा दिया है। कई बार वो स्विमिंग पूल में और सीढ़ियों से भी गिर चुकी हैं। उनके लिए अब बिना किसी की निगरानी में रहना खतरनाक हो गया है। उन्होंने इस बीमारी के लिए कई डॉक्टरों को दिखायाए लेकिन परेशानी कम नहीं हुई। इस स्थिति के चलते अब उन्हें रैमफोर्ड में अपनी टीचिंग असिस्टेंट की नौकरी भी छोड़नी पड़ी।

मेरी पढ़ाई पूरी नहीं हो पाईए नौकरी छूट गई और अब मेरा मां बनने का सपना भी टूटता दिख रहा है। बेहोश होने से पहले मुझे जरा भी अंदाजा नहीं होता। लिहाजाए इस हाल में प्रेग्नेंसी में खतरा हो सकता है। जॉर्डन ने कहा कि उन्हें बस ऐसे ट्रीटमेंट की तलाश हैए जिससे वो पूरी तरह से ठीक हो सकें। जॉर्डन ने कहा कि बेहोश होना मेरी जिंदगी का हिस्सा बन चुका है और इसने मेरी जिंदगी की रफ्तार ही रोक दी है। मैं एक सामान्य औरत की तरह जिंदगी कभी नहीं जी सकती।

Created On :   7 July 2017 1:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story