वीर दास की सेलेब्स से अपील, कोरोना टेस्ट के वीडियो पोस्ट न करें

Veer Das appeals to celebs, dont post videos of corona test
वीर दास की सेलेब्स से अपील, कोरोना टेस्ट के वीडियो पोस्ट न करें
वीर दास की सेलेब्स से अपील, कोरोना टेस्ट के वीडियो पोस्ट न करें
हाईलाइट
  • वीर दास की सेलेब्स से अपील
  • कोरोना टेस्ट के वीडियो पोस्ट न करें

मुंबई, 23 नवंबर (आईएएनएस)। कॉमेडियन व अभिनेता वीर दास को लगता है कि मशहूर हस्तियों को अपने सोशल मीडिया पर कोरोना टेस्ट करवाते वक्त का वीडियो पोस्ट नहीं करने चाहिए।

इंस्टाग्राम पर वीर दास ने मशहूर हस्तियों से कोरोनावनायरस परीक्षण करने वाले लोगों के संघर्ष को समझने का अनुरोध किया।

उन्होंने लिखा, सेलिब्रिटीज .. कृपया अपना कोरोना टेस्ट के वीडियो पोस्ट करना बंद कर दें। कलेक्शन से लेकर जांच तक, आप सच में कोई अच्छा काम नहीं कर रहे हैं। आपका यूं अपने सिर को 30 डिग्री पीछे झुका लेना, जिससे छींक रुक जाती है, यह कोई इंगेजमेंट कंटेंट नहीं है।

वीर दास ने आग्रह करते हुए लिखा, महीनों से इस तरह के वीडियो को देख रहा हूं। कृपया मेरी बात सुनें। कोई व्यक्ति आपसे एक फुट दूर पीपीई किट से ढका हुआ खड़ा है, जो दिन में 30 बार ऐसा करता है, घर-घर जाकर करता है। केवल आप संघर्ष नहीं कर रहे हैं, टेस्ट करना उनके लिए अधिक संघर्ष का काम है।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   23 Nov 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story