वीर दास ने किया खुलासा, किस तरह जीवंत हुआ हंसमुख का किरदार
मुंबई, 11 अप्रैल (आईएएनएस) अभिनेता-कॉमेडियन वीर दास ने अपनी आगामी वेब सीरीज हंसमुख को लेकर खुलासा किया है कि किस तरह उन्होंने इस किरदार को पर्दे पर जीवंत किया।
वीर ने कहा, हंसमुख एक पूरी तरह से काल्पनिक कहानी है। लेकिन हर काल्पनिक कहानी किसी न किसी खतरनाक कल्पना से ही आती है। एक लेखक के तौर पर मैंने यही चीज यहां लागू किया है। कोई भी अमोल पालेकर को पर्दे पर देखने के बाद इसकी कल्पना नहीं कर सकता कि उनका एक हिस्सा नकारात्मक भी है। उनका ऑन-स्क्रीन पात्र काफी मिलनसार और प्यारा हैं। हंसमुख भी ऐसा ही हैं।
उन्होंने आगे कहा, मैंने इन दिग्गज अभिनेताओं की मासूमियत को खुद में शामिल करने की कोशिश की है। मेरे लिए एक और प्रेरणा पीटर सेलर्स थे, जिनकी कॉमिक टाइमिंग का मैं बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।
यह सीरीज सहारनपुर के एक युवक की कहानी पर आधारित है, जो दुनिया का सबसे बड़ा कॉमेडियन बनना चाहता है। हालांकि वह एक महान लेखक हैं, लेकिन उसकी कॉमिक टाइमिंग सही नहीं है। यह महत्वाकांक्षा की कहानी है।
यह 17 अप्रैल को रिलीज होगी।
Created On :   11 April 2020 12:00 PM IST