कोविड महामारी के बावजूद वेनिस फिल्म फेस्ट सितंबर में
लॉस एंजेलिस, 25 मई (आईएएनएस)। कोरोनोवायरस महामारी ने वर्तमान में भले ही दुनिया को अपाहिज बना दिया है, लेकिन वेनिस फिल्म फेस्टिवल इस साल सितंबर में तय योजना के अनुसार समारोह का आयोजन करेगा।
वेरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, वेनेटो के गवर्नर लुका जाइया ने कहा कि 2 से 12 सितंबर तक होने वाले इस फेस्टिवल को योजना के अनुसार आयोजित किया जाएगा। दुनिया के सबसे लंबे समय तक चलने वाले फिल्म फेस्टिवल की देखरेख करने वाले वेनिस बिएनेल की रिपोर्ट के बाद इसकी पुष्टि की गई है।
हालांकि उन्होंने कई अन्य आयोजनों को साल 2021 में बिएनेल ऑफ आर्किटेक्चर में स्थानांतरित कर दिया है, हालांकि फिल्म फेस्टिवल की तारीखों को यथावत बनाए रखा गया है।
जाइया ने साझा किया कि आवश्यक मंडपों के निर्माण में जटिलताओं के कारण वास्तुकला के बिएनेल ऑफ आर्किटेक्चर को स्थगित कर दिया गया।
फिल्म फेस्टिवल योजना के अनुसार आगे बढ़ेगा, लेकिन इस साल कम फिल्में होने की संभावना है।
आयोजकों ने फिल्म महोत्सव के आगामी संस्करण के संबंध में मई में सुझाव मांगे थे। वेनिस के कलात्मक निर्देशक अल्बटरे बारबेरा द्वारा हस्ताक्षरित पत्र के माध्यम से यह पता लगाना था कि कितने फिल्मकार, अभिनेता और निर्माता इस समारोह में भाग लेना चाहते थे।
Created On :   25 May 2020 4:31 PM IST