इंडस्ट्री की मंझी हुई एक्ट्रेस और नेशनल अवॉर्ड विजेता उत्तरा बावकर का निधन, लंबे समय से थीं बीमार

Veteran actress and National Award winner Uttara Bawkar passed away, was ill for a long time
इंडस्ट्री की मंझी हुई एक्ट्रेस और नेशनल अवॉर्ड विजेता उत्तरा बावकर का निधन, लंबे समय से थीं बीमार
दुखद खबर इंडस्ट्री की मंझी हुई एक्ट्रेस और नेशनल अवॉर्ड विजेता उत्तरा बावकर का निधन, लंबे समय से थीं बीमार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है। टीवी और फिल्म जगत की जानी मानी एक्ट्रेस और नेशनल अवॉर्ड विजेता उत्तरा बावकर का निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने 79 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उत्तरा बावकर बीते साल से गंभीर बीमारी से जूझ रही थी, तबियत बिगड़ने पर उन्हें पुणे के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था जिसके बाद मंगलवार 11 अप्रैल को उनका निधन हो गया। 12 अप्रैल को उनका अंतिम संस्कार किया गया था। ये जानकारी एक्ट्रेस के परिवार से जुड़े कुछ लोगों ने दी है। उत्तरा इंडस्ट्री की मंझी हुई एक्ट्रेस थीं उनके जाने से फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। 

संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ड से किया गया थी सम्मानित

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में उत्तरा बावकर ने एक्टिंग सीखी थी। कई सालों तक उन्होंने थिएटर में काम किया और कई बेहतरीन नाटक किए। इसमें 'मुख्यमंत्री', 'मीना गुर्जरी', शेक्सपियर का लिखा 'ओथेलो' और गिरीश कर्नाड का लिखा 'तुगलक' शामिल है। इन सभी नाटकों में काम करके उत्तरा ने अपनी एक्टिंग का टैलेंट दिखाया। थिएटर में अपने बेहतरीन काम के लिए उन्हें 1984 में संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ड भी मिला।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anang Desai (@desaianang)

टीवी के इस हिट शो में किया था काम

टीवी इंडस्ट्री में उत्तरा बावकर ने 90 के दशक में एंट्री की थी। उनका पहला शो उड़ान रहा। इसके अलावा उन्होंने अंतराल, नजराना, जस्सी जैसी कोई नहीं, कशमश जिंदगी की, जब हुआ प्यार और रिश्ते में काम किया। जस्सी जैसी कोई नहीं टीवी शो में उन्हें मोना सिंह के किरदार जस्सी की दादी के रोल में देखा गया था। ये शो काफी पॉपुलर हुआ था। 

इस फिल्म के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड

फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें पहचान डायरेक्टर गोविंद निहलानी की फिल्म 'तमस' ने दिलाई थी। इसके बाद डायरेक्टर मृणाल सेन की फिल्म 'एक दिन अचानक' जिसमें उत्तरा बावकर को एक्ट्रेस शबाना आजमी के साथ देखा गया था। इसमें उनकी परफॉरमेंस को खूब पसंद किया गया था। फिल्म में अपने काम के लिए उत्तरा ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीता था। इसके अलावा एक्ट्रेस  ‘उत्तरायण’, ‘रुक्मावती की हवेली’, ‘द बर्निंग सीज़न’, ‘दोघी’, ‘ठक्षक’ और ‘सरदारी बेगम’ जैसी कई फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। हिंदी के अलावा एक्ट्रेस ने मराठी सिनेमा में भी अपनी अलग पहचान बनाई। फिल्म दोघी, वास्तुपुरुष, उत्तरायण, शेवरी, संहिता और हा भारत माजा जैसी कई मराठी फिल्मों में उन्होंने काम किया। माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म आजा नचले में उत्तरा ने उनकी मां का रोल निभाया था। 

Created On :   13 April 2023 10:17 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story