कॉमेडी वेब सीरीज के साथ प्रोडक्शन में कदम रख रहे विकास सेठी
मुंबई, 13 अगस्त (आईएएनएस)। टीवी स्टार विकास सेठी अपनी पत्नी जान्हवी के साथ मिलकर प्रोडक्शन के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं। यह कपल अपनी कंपनी को पांच-एपिसोड की एक वेब सीरीज के साथ लॉन्च करने के लिए तैयार है।
विकास ने इस बारे में बताया, हम पांच-एपिसोड की एक वेब सीरीज बना रहे है हैं। यह एक फोन कॉल को लेकर बनाया गया कॉमेडी शो है। हमने अभी तक इसका नाम रजिस्टर नहीं कराया है, लेकिन अस्थायी रूप से इसका शीर्षक फोन का झोल है।
उन्होंने कहा कि हम पहले ही लोकेशन तलाश कर चुके हैं लेकिन कोविड -19 महामारी के कारण शूटिंग शुरू नहीं कर पाए थे।
विकास ने आगे कहा, मुझे राजस्थान में शूटिंग करनी है और अभी क्रू के साथ यात्रा करना संभव नहीं है। क्योंकि हम मुंबई से जैसे ही वहां जाएंगे, वे हमें क्वारंटीन में रख देंगे। लिहाजा हम चीजों के सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं।
विकास ने कहा कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान छह से सात कहानियां डेवलप की हैं।
विकास क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कहीं तो होगा, कसौटी जिंदगी की और ससुराल सिमर का जैसे शो के जरिए अपने अभिनय की छाप छोड़ चुके हैं। उन्हें 2001 की हिट फिल्म कभी खुशी कभी गम में भी देखा गया था।
एसडीजे/जेएनएस
Created On :   13 Aug 2020 3:30 PM IST