विनीत कुमार सिंह ने कहा, मैं कोर्ट मैरिज चाहता था, रुचिरा रस्मों के साथ शादी करना चाहती थी

Vineet Kumar Singh said, I wanted court marriage, Ruchira wanted to get married with rituals
विनीत कुमार सिंह ने कहा, मैं कोर्ट मैरिज चाहता था, रुचिरा रस्मों के साथ शादी करना चाहती थी
बॉलीवुड विनीत कुमार सिंह ने कहा, मैं कोर्ट मैरिज चाहता था, रुचिरा रस्मों के साथ शादी करना चाहती थी
हाईलाइट
  • विनीत कुमार सिंह : मैं कोर्ट मैरिज चाहता था
  • रुचिरा रस्मों के साथ शादी करना चाहती थी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुक्काबाज अभिनेता विनीत कुमार सिंह ने अपनी प्रेमिका रुचिरा गोरमाराय से शादी कर ली है। उन्होंने अपनी प्रेम कहानी साझा की और उन्होंने महाराष्ट्रियन और उत्तर भारतीय शैली से शादी किस वजह से की, इस बारे में भी बताया।

उन्होंने कहा कि हम एक-दूसरे को पिछले 8 सालों से जानते हैं। फिर हमने शादी करने का फैसला किया। दरअसल, मैं कोर्ट मैरिज करना चाहता था लेकिन रुचिरा हमेशा रस्मों के साथ शादी करने का सपना देखती थी। इसलिए यह एक छोटा सा फंक्शन था जिसमें दोनों परिवार मौजूद थे। शादी 29 नवंबर को नागपुर में थी और यह सभी रीति-रिवाजों के साथ महाराष्ट्रीयन और उत्तर भारतीय शैली की रस्मों के साथ हुई। विनीत को आखिरी बार फिल्म गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल में देखा गया था।

विनीत को फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के साथ मिलकर काम करने के लिए जाना जाता है और उन्होंने गैंग्स ऑफ वासेपुर, अग्ली, बॉम्बे टॉकीज जैसी फिल्मों में अभिनय किया।

वह उर्वशी रौतेला और अक्षय ओबेरॉय के साथ अपनी आगामी फिल्म दिल है ग्रे पर भी काम कर रहे हैं।

 

आईएएनएस

Created On :   1 Dec 2021 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story