VIDEO : बारिश का मजा लेने निकला था कपल, गड्ढे में समाई बाइक
By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 9:14 AM IST
VIDEO : बारिश का मजा लेने निकला था कपल, गड्ढे में समाई बाइक
डिजिटल डेस्क, भोपाल। गर्लफ्रेंड के साथ बारिश का मजा उस वक्त किरकिरा हो गया, जब एक कपल बीच सड़क पर पानी से भरे भारी-भरकम गड्ढे में जा गिरा। दरअसल, ये दोनों मस्ती के मूड में मौसम का मजा लेने के लिए सैर पर निकले थे, लेकिन इनकी सैर को सड़क के एक गड्ढे ने हादसे में तब्दील कर दिया।
सड़क पर बने गड्ढे में इतना अधिक पानी भरा था कि कपल को समझ ही नही आया कि वह किस ओर आगे बढ़ रहे हैं। जैसे ही उन्होंने बाइक आगे बढ़ाई वह गड्ढे में पलट गए। इस दौरान दोनों को चोटें भी आईं। इन दिनों ये वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है।
Created On :   19 July 2017 9:05 AM IST
Next Story