अमेरिकी जू में जिराफ का VIDEO वायरल, देखें कैसे मिलता है खाना

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
अमेरिकी जू में जिराफ का VIDEO वायरल, देखें कैसे मिलता है खाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आपने जानवरों को अनेक बार अजीबोगरीब हरकतें और सिखाने पर स्टंट करते हुए भी अनेक बार देखा होगा, लेकिन क्या कभी किसी जिराफ़ स्नैक्स खाते हुए देखा है। जी हां, इस वीडियो में आपको बेहद खूबसूरत जिराफ़ देखने मिलेगा, जो मजे से खाने में लगा हुआ है।

जिराफ़ एक शाकाहारी पशु है। यह सभी थलीय पशुओं मे सबसे ऊंचा होता है तथा जुगाली करने वाला सबसे बड़ा जीव है। जिराफ़ अपनी लंबी गर्दन तथा टांगें और अपने विशिष्ट सींगों के लिये भी जाना जाता है। जिराफ़ उन स्थानों में रहना पसन्द करते हैं जहां प्रचुर मात्रा में बबूल या कीकर के पेड़ हो क्योंकि इनकी पत्तियां जिराफ़ का प्रमुख आहार है।

दरअसल, ये वीडियो Sedgwick County Zoo अमेरिका का है। यह जू दुनियाभर में प्रसिद्ध है यहां लाॅयन, गोरिल्ला, मंकी, भालू, हाथी सहित एक से बढ़कर एक जानवर देखने मिलते है। ये सभी स्पेशल स्टंट दिखाने में भी माहिर होते हैं। जू का नजारा भी इतना खूबसूरत है कि सबकुछ नेचुरल ही लगता है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

Created On :   21 July 2017 3:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story