विशाल की वीरमे वागई सूदम जनवरी में होगी रिलीज

Vishals Veerame Vaagai Soodum to release in January
विशाल की वीरमे वागई सूदम जनवरी में होगी रिलीज
फिल्म रिलीज विशाल की वीरमे वागई सूदम जनवरी में होगी रिलीज
हाईलाइट
  • विशाल की वीरमे वागई सूदम जनवरी में होगी रिलीज

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। निर्देशक सरवनन की पहली फिल्म वीरमे वागई सूदम 26 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म में अभिनेता विशाल और डिंपल हयाती मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की टीम ने इस बात की जानकारी दी।

विशाल की अपनी फर्म विशाल फिल्म फैक्ट्री द्वारा निर्मित यह फिल्म एक आम आदमी की सत्ता पर काबिज होने की कहानी बताती है।

फिल्म की यूनिट के करीबी सूत्रों का कहना है कि इसकी शूटिंग हैदराबाद और चेन्नई के आसपास की जगहों पर की गई है और यूनिट का फिल्म बनाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। एक सूत्र का कहना है कि टीम अब 26 जनवरी, 2022 को होने वाली रिलीज के लिए स्क्रीन की संख्या को अंतिम रूप देने में व्यस्त है।

फिल्म में विशाल और डिंपल हयाती के अलावा योगी बाबू, मारीमुथु, तुलसी, कविता भारती, आर.एन.आर. मनोहर, मरियम जॉर्ज और महा गांधी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

युवान शंकर राजा ने फिल्म के लिए संगीत दिया है।

सिनेमैटोग्राफर कविन राज ने फिल्म की शूटिंग की है, जिनका कला निर्देशन एस.एस.मूर्ति ने किया है।

 

आईएएनएस

Created On :   23 Nov 2021 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story