आ रही है राणा दग्गुबती 'भल्लादेव' की नई फिल्म, टीजर रिलीज

WATCH Nene Raju Nene Mantri teaser with rana daggubati
आ रही है राणा दग्गुबती 'भल्लादेव' की नई फिल्म, टीजर रिलीज
आ रही है राणा दग्गुबती 'भल्लादेव' की नई फिल्म, टीजर रिलीज

भल्लादेव ने बाहुबली को दोनों ही सीरीज में परेशान किया। राणा दग्गुबती के इस किरदार ने पब्लिक के बीच खासी जगह बनाई। भल्लादेव भी लोगों के बीच बाहुबली से कम फेमस नहीं हैं। दग्गुबती की अगली फिल्म 'नेने राजू नेने मंत्री' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है।

फिल्म में राणा ने जोगिंदर नाम के एक राजनेता का किरदार निभाया है। काजल अग्रवाल फिल्म में उनकी पत्नी की भूमिका में हैं। ये पहली बार है जब राणा और काजल साथ में फिल्म कर रहे हैं। इसका निर्देशन तेजा कर रहे हैं।

Created On :   6 Jun 2017 1:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story