हमें बॉलीवुड में गाने के लिए पैसे नहीं मिलते : नेहा कक्कड़

We do not get money for singing in Bollywood: Neha Kakkar
हमें बॉलीवुड में गाने के लिए पैसे नहीं मिलते : नेहा कक्कड़
हमें बॉलीवुड में गाने के लिए पैसे नहीं मिलते : नेहा कक्कड़

नई दिल्ली, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉलीवुड को आंख मारे, ओ साकी, दिलबर और काला चश्मा सहित कई अन्य हिट गाने दे चुकी गायिका नेहा कक्कड़ ने कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री में सिंगर्स को शायद ही कभी भुगतान किया जाता है।

लोकप्रिय गायिका ने आईएएनएस से कहा, हमें बॉलीवुड में गाने के लिए बिलकुल भी पैसे नहीं मिलते हैं। दरअसल, होता यह है कि उन्हें लगता है कि यदि एक सुपर हिट गाना आएगा, तो गायक शो के माध्यम से कमाएंगे।

31 वर्षीय गायिका ने कहा, मुझे लाइव कॉन्सर्ट और अन्य स्थान से अच्छी रकम मिल जाती है, लेकिन बॉलीवुड में ऐसा नहीं है। हमें गाना गाने के लिए वे भुगतान नहीं करते हैं।

काम की बात करें, तो नेहा रैपर यो यो हनी सिंह के साथ एक गाने मास्को सुका में अपनी आवाज देंगी। गाना पंजाबी और रूसी भाषा का मिश्रण है और इसका रूसी भाग एकातेरिना सिजोवा ने गाया है।

नेहा ने गुरुवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने भाई टोनी कक्कड़ के साथ खुद की तस्वीरें अपलोड कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

टोनी और नेहा ने एक साथ कार मेन म्यूजिक, धीमे-धीमे और कोका-कोला जैसे गाने गाए हैं।

Created On :   10 April 2020 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story