कोविड-19 संकट खत्म होने के बाद क्या करना चाहती हैं सोनाक्षी?
मुंबई, 6 अप्रैल (आईएएनएस) अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही कोरोनोवायरस संकट के खत्म होने की उम्मीद कर रही हैं। साथ ही उनका कहना है कि यह सब खत्म होने के बाद वह सबसे पहले समुद्र में गोते लगाना चाहती हैं।
इंस्टाग्राम पर 1.9 करोड़ फॉलोवर्स होने का जश्न मनाते हुए अभिनेत्री ने अपनी इच्छा के बारे में बताया।
इंस्टाग्राम पर साझा किए गए वीडियो के साथ सोनाक्षी ने लिखा, आठ दिनों के सोशल मीडिया से दूरी के बाद मैं यहां 1.9 करोड़ फॉलोवर्स होने की खुशी में और आप सबका शुक्रिया अदा करने के लिए वापस आई हूं, यह वीडियो पुराना है और साथ ही यह सब खत्म होने के बाद मैं फिर से इसे करना चाहती हूं।
सोनाक्षी ने एक वीडियो साझा किया, जो उनकी छुट्टियों के दौरान का लगता है। क्लिप में वह पानी में कूदती हुई दिखाई दे रही हैं और खुश दिख रही हैं।
Created On :   6 April 2020 10:50 AM IST