जब एमिली ब्लंट ने अपनी बकेट लिस्ट से हटाई एक ख्वाहिश
लॉस एंजेलिस, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेत्री एमिली ब्लंट की बकेट लिस्ट में एक ख्वाहिश यह थी कि उन्हें कभी पुरुषों के झुंड द्वारा हवा में उछाला जाए, हालांकि साल 2018 की फिल्म मेरी पॉपिन्स रिटर्न्स का एक गाना फिल्माने के बाद उन्होंने अपनी सूची से इस ख्वाहिश को हटा दिया।
सबसे कठिन और पसंदीदा गाने को याद करते हुए ब्लंट ने कहा, मैं कहना चाहूंगी कि मेरा पसंदीदा गाना ट्रिपल लिटिल लाइट फैंटास्टिक था, मेरा कहने का मतलब है कि कौन 30 लैम्पलाइटर्स के साथ डांस नहीं करना चाहेगा। यह एक सपना रहा था। बकेट लिस्ट पूरा हुआ, जिसमें पुरुषों के समूह द्वारा हवा में उछालने की ख्वाहिश थी।
डिज्नी के मैरी पॉपिन्स रिटर्न में ब्लंट जादुई कौशल के साथ व्यावहारिक रूप से परिपूर्ण नैनी का किरदार निभा रही हैं, जो एक साधारण कार्य को एक शानदार साहसिक कार्य में बदल सकती है।
Created On :   25 April 2020 2:00 PM IST