जब किरदार के भाषणों की तैयारी में छुट्टियां न मना पाए ह्यूग ग्रांट
- जब किरदार के भाषणों की तैयारी में छुट्टियां न मना पाए ह्यूग ग्रांट
लॉस एंजिलिस, 26 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता ह्यूग ग्रांट अपने बच्चों के साथ स्कीइंग के लिए ली गई छुट्टियों का आनंद इसलिए नहीं ले पाए, क्योंकि वह गाय रिची की एक्शन कॉमेडी फिल्म द जेंटलमेन में अपने किरदार के लंबे भाषणों की तैयारी में लगे रहे।
ग्रांट ने कहा, फिल्म में ढेर सारे लंबे भाषण हैं और मुझे फ्लेचर के भाषण सीखने में कई महीने लग गए।
उन्होंने आगे कहा, मैं अपने बच्चों के साथ स्कीइंग के लिए छुट्टियों पर गया था और मैं सिर्फ इसलिए स्कीइंग नहीं कर पाया, क्योंकि मैं लेन में बैठ कर पूरे दिन भाषण की पंक्तियां पढ़ता रहता था। लेकिन रिची के भाषण निश्चित रूप से काफी भावुक और साहसी हैं। अब चुनौती उन्हें जीवंत बनाने और अपना दिखाने में हैं, जिसे करने में मुझे काफी मजा आया।
फिल्म का निर्देशन इवान एटकिंसन, बिल ब्लॉक और रिची मिलकर कर रहे हैं।
भारत में यह फिल्म पीवीआर द्वारा 31 जनवरी को रिलीज की जाएगी।
Created On :   26 Jan 2020 9:00 AM IST