..जब फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद रो पड़ी थीं सिएना मिलर
- ..जब फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद रो पड़ी थीं सिएना मिलर
लॉस एंजेलिस, 28 जनवरी (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेत्री सिएना मिलर ने खुलासा किया है कि जब भी उन्होंने आगामी फिल्म वांडर डार्कली की स्क्रिप्ट को पढ़ा, भावुक होकर वह रो पड़ती थीं।
फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके के मुताबिक, डेडलाइन के सनडांस स्टूडियो में मिलर ने बताया कि कैसे फिल्म की पटकथा, जो एक जोड़े को दर्दनाक एक्सीडेंट के बाद अपने रिश्ते की पेचीदगियों का सामना करने के लिए मजबूर कर देता है, को पढ़ने के बाद वह भावुक हो गईं।
उन्होंने कहा, (जब मैंने पहली बार स्क्रिप्ट पढ़ी थी) मैंने अपने आप को अंत में वास्तव में भावनात्मक पाया, और वास्तव में मैंने जब-जब इसे पढ़ा, मैं खुद को रोने से रोक नहीं पाई।
अभिनेत्री ने बताया कि उन्हें ऐसा लगा कि अगर इसे पढ़ने से वह भावुक हो रही हैं तो उन्हें जरूर फिल्म का हिस्सा बनना चाहिए।
मिलर के सहकलाकार डिएगो लूना ने प्यार और रिश्ते को शानदार तरीके से उभारने के लिए फिल्म की तारीफ की।
Created On :   28 Jan 2020 9:00 AM IST