जब रेमो डिसूजा से मिले स्टेप अप 2 के स्टार रॉबर्ट हौफमैन
- जब रेमो डिसूजा से मिले स्टेप अप 2 के स्टार रॉबर्ट हौफमैन
मुंबई, 28 फरवरी (आईएएनएस)। फिल्मकार-कोरियोग्राफर रेमो डीसूजा स्टेप अप 2 फेम व हॉलीवुड अभिनेता व कोरियोग्राफर रॉबर्ट हौफमैन के नए म्यूजिक वीडियो आग का गोला एल.ए से काफी प्रभावित हैं और उन्होंने हौफमैन की प्रतिभा की तारीफ भी की है।
रॉबर्ट हौफमैन जब रेमो के शूटिंग के सेट पर गए तब उस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए रेमो ने कहा, मैं बहुत खुश हूं कि रॉबर्ट यहां हैं। उन्हें यहां देखना काफी सुखद है क्योंकि आप सबको पता है कि मैं डांस आधारित फिल्में बनाता हूं और मैं स्टेप अप 2 देख कर ही प्रेरित हुआ था। और यहां मैं रॉबर्ट के साथ खड़ा हूं जो स्टेप अप का हिस्सा रहे हैं। वह महान डांसर और अभिनेता हैं।
वहीं रेमो से मिलने के अपने अनुभव को साझा करते हुए हौफमैन ने कहा, वह एक सज्जन व्यक्ति हैं। मुझे उनके साथ बात करने में मजा आया। उन्होंने जिस तरह सेट पर मेरा स्वागत किया मैं उसकी सराहना करता हूं।
Created On :   28 Feb 2020 2:30 PM IST