थ्रिलर फिल्म इमेनसिपेशन में नजर आएंगे विल स्मिथ

Will Smith will be seen in the thriller film Imagination
थ्रिलर फिल्म इमेनसिपेशन में नजर आएंगे विल स्मिथ
थ्रिलर फिल्म इमेनसिपेशन में नजर आएंगे विल स्मिथ

लॉस एंजेलिस, 16 जून (आईएएनएस)। हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ एंटोनी फूक्वा की आगामी थ्रिलर फिल्म इमेनसिपेशन में अभिनय करेंगे।

वेरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, विलियम एन. कोलाज द्वारा लिखी गई फिल्म पीटर नामक एक भगोड़े गुलाम की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिसे निर्दयी शिकारियों से बचना पड़ता है और उसे आजाद रहने के लिए भागना पड़ता है।

फिल्म का प्रोडक्शन साल 2021 की शुरुआत में होने की उम्मीद है। स्मिथ द्वारा सह-निर्मित फिल्म की यूनिट कोविड-19 महामारी के कारण रुकी हुई थी।

स्मिथ को बायोपिक किंग रिचर्ड के फिल्मांकन को भी रोकना पड़ा, जिसमें उन्होंने टेनिस सुपरस्टार वीनस और सेरेना विलियम्स के पिता और कोच रिचर्ड विलियम्स की भूमिका निभा रहे हैं।

Created On :   16 Jun 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story