तापसी समाज की अवधारणाओं को तोड़ने वाली महिला : सोनम कपूर

Woman breaking the concepts of Taapsee society: Sonam Kapoor
तापसी समाज की अवधारणाओं को तोड़ने वाली महिला : सोनम कपूर
तापसी समाज की अवधारणाओं को तोड़ने वाली महिला : सोनम कपूर
हाईलाइट
  • तापसी समाज की अवधारणाओं को तोड़ने वाली महिला : सोनम कपूर

मुंबई, 24 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री सोनम के. आहूजा ने अभिनेत्री तापसी पन्नू की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि तापसी पुरानी सामाजिक अवधारणाओं को तोड़ने वाली महिला हैं।

सोनम ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, मुझे तापसी बहुत पसंद है, वह अवधारणाओं को तोड़ती हैं।

इस ट्वीट की प्रतिक्रिया में तापसी ने कहा, बहुत-बहुत शुक्रिया सोनम। आप बहुत प्यारी हैं। हम सभी को सालों से चली आ रही अवधारणा को तोड़ना है, जिसमें हम फंसे हुए हैं।

फिल्म नीरजा की अभिनेत्री की यह प्रतिक्रिया तापसी पन्नू की आगामी फिल्म थप्पड़ की रिलीज के पहले आई है। इस फिल्म में पवैल गुलाटी, कुमुद मिश्रा, रत्ना पाठक शाह, तन्वी आजमी, दिया मिर्जा और राम कपूर भी हैं।

थप्पड़ इस शुक्रवार को रिलीज होगी।

Created On :   24 Feb 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story