फिल्मों में महिलाओं को कमतर नहीं दिखाया जाना चाहिए : भूमि

Women should not be shown less in films: Bhoomi
फिल्मों में महिलाओं को कमतर नहीं दिखाया जाना चाहिए : भूमि
फिल्मों में महिलाओं को कमतर नहीं दिखाया जाना चाहिए : भूमि

मुंबई, 27 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री भूमि पेडनेकर का मानना है कि फिल्मों में महिलाओं को कमतर दिखाए जाने की सोच में अब बदलाव लाया जाना चाहिए क्योंकि अभिनेत्री के मुताबिक, महिलाओं के अंदर कई शक्तियां निहित हैं।

भूमि कहती हैं, हमें लैंगिक भेदभाव के आधार पर बनी सोच में बदलाव लाना चाहिए। महिलाओं और पुरुषों को दिखाए जाने के ढंग में परिवर्तन लाना चाहिए। महिलाओं को कमतर नहीं आंका जाना चाहिए - हममें भी इच्छाएं हैं, महत्वाकांक्षाएं हैं, हमारी भी अपनी शारीरिक व भावनात्मक जरूरते हैं और हममें संतुलन बनाए रखने की भी क्षमता है। मेरे ख्याल से महिलाओं में सुपर पावर है। मुझे लगता है कि हमें फिल्मों में इन्हें दिखाए जाने की आवश्यकता है।

भूमि आगे कहती हैं, ठीक इसी तरह से फिल्मों में पुरुषों को जिस अंदाज में पेश किया जाता है, उनमें बदलाव लाने की जरूरत है। हम पुरुषों पर यह कहकर काफी ज्यादा दबाव डाल देते हैं कि उन्हें ताकतवर बनना होगा, वे रो नहीं सकते, अपनी भावनाओं को खुलकर जाहिर नहीं कर सकते। ताकतवर होने का तात्पर्य इन्हीं से है। मर्द को दर्द नहीं होता, इस सोच को बदलने की जरूरत है।

 

एएसएन/जेएनएस

Created On :   27 Aug 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story