राइटर्स कम्युनिटी का वार्षिक कार्यक्रम संपन्न, ऐ मेरे वतन के लोगों लता को दी गई श्रद्धांजलि

Writers communitys annual program concluded, people of Ae Mere Watan paid tribute to Lata
राइटर्स कम्युनिटी का वार्षिक कार्यक्रम संपन्न, ऐ मेरे वतन के लोगों लता को दी गई श्रद्धांजलि
स्थापना दिवस राइटर्स कम्युनिटी का वार्षिक कार्यक्रम संपन्न, ऐ मेरे वतन के लोगों लता को दी गई श्रद्धांजलि
हाईलाइट
  • राइटर्स कम्युनिटी का वार्षिक कार्यक्रम संपन्न
  • ऐ मेरे वतन के लोगों लता को दी गई श्रद्धांजलि

डिजिटल डेस्क, पटना। राइटर्स कम्युनिटी के दूसरे स्थापना दिवस कार्यक्रम व वार्षिकोत्सव के मौके पर लेखन के विभिन्न आयामों, डिजिटल दुनिया के अवसरों, कौशल विकास एवं फ्रीलांस में अवसर विषय पर चर्चा की गई एवं अतिथियों द्वारा छात्रों के सवालों पर जवाब दिए। कोरोना महामारी के साथ ही फ्रीलांसर्स को रोजगार के अवसर देने, महिलाओं एवं दिव्यांग जनों को घर बैठे काम मुहैया कराने एवं छात्रों को इंटर्नशिप तथा डिजिटल कौशल देने के उद्देश्य से 2020 में राइटर्स कम्युनिटी की स्थापना की गई थी। बिहार के दो युवाओं अंकित देव अर्पण एवं शान्या दास के सह प्रयास से स्थापित राइटर्स कम्युनिटी अपने दो वर्ष पूरे कर चुकी है।

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए संस्थापक अंकित देव अर्पण ने बताया कि कोरोना की बढ़ती स्थिति को देखते हुए और एक फ्रीलांस मार्केटप्लेस होने के कारण हमने वार्षिकोत्सव को ऑनलाइन माध्यम से ही आयोजित किया। कार्यक्रम में बिगबॉस 12 के फाइनलिस्ट और बिहार के लोकप्रिय गायक दीपक ठाकुर ने शिरकत की और अपने गायन से समा बांधा। उन्होंने लता मंगेशकर को याद करते हुए उनके द्वारा गाए हुए गीत ऐ मेरे वतन के लोगों गाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस क्रम में उन्होंने अपने अब तक के जीवन संघर्ष पर बात की, एवं छात्रों के सवालों के जवाब भी दिए। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में रह रहे अररिया के प्रथम कुमार से भी बात की, एवं विदेशों में रह रहे अन्य बिहारियों को शुभकामना संदेश दिया। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे, लेखक आकाशदीप शुक्ला, आईटीबीपी के डिप्टी कमांडेंट एवं लेखक कमलेश कमल सहित कई लोग शामिल रहे। इन अतिथियों ने लेखन के विभिन्न आयामों, डिजिटल दुनिया के अवसरों, कौशल विकास एवं फ्रीलांस में अवसर विषय पर चर्चा की एवं छात्रों के सवालों पर जवाब दिए।

लेखक आकाशदीप शुक्ला ने छात्रों से लेखन पर संवाद किया, एवं उन्हें कैसे करें पर जानकारी दी साथ ही अपनी एक नज्म भी सुनाई। संस्था की संस्थापिका सान्या दास ने बताया कि कार्यक्रम में मातृ शक्ति का प्रतिनिधित्व करते हुए देहाती लेखक की संस्थापिका लेखिका अंकिता जैन, कवियत्री अंशु हर्ष, एवं बाल कवियत्री अपराजिता सिंह शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन गार्गी कॉलेज की मितिक्षा एवं बनस्थली विद्यापीठ की छात्रा सलोनी सिंह ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लगभग 600 लोगों ने भाग लिया।

आईएएनएस

Created On :   7 Feb 2022 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story