यश ने फिर से शुरू की केजीएफ 2 की शूटिंग!
- यश ने फिर से शुरू की केजीएफ 2 की शूटिंग!
मुम्बई, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। साल 2018 में रिलीज हुई सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ वर्ष की सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से एक थी और उनके किरदार रॉकी ने पूरे देश में तहलका मचा दिया था।
फिल्म की अगली कड़ी की शूटिंग पर हालिया महामारी के कारण ब्रेक लग गया था, लेकिन अब लॉकडाउन में दी गयी ढील के साथ, लोगों ने फिर से काम करना शुरू कर दिया है।
पिछले कुछ दिनों से यश सेट पर वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और आज दिन की शुरूआत में, अभिनेता ने शूटिंग फिर से शुरू करने की खबर के साथ अपने प्रशंसकों को सूचित करते हुए, अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो साझा की है।
यश खुद की फोटो शेयर करते हुए लिखते है, लहरों को रोका नहीं जा सकता लेकिन आप तैरना सीख सकते हैं. एक लम्बे ब्रेक के बाद..राकी ने आज फिर से तैरना शुरू किया।
केजीएफ 2 वर्ष 2020 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है जिसमें यश एक बार फिर रॉकी भाई की भूमिका को दोहराते हुए दिखाई देंगे। साथ ही, संजय दत्त इस फिल्म में अधीरा का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।
जेएनएस
Created On :   8 Oct 2020 2:31 PM IST