ये जवानी है दीवानी को हुए 7 साल, भावुक हुए करण

Yeh Jawaani Hai Deewani turns 7, Karan gets emotional
ये जवानी है दीवानी को हुए 7 साल, भावुक हुए करण
ये जवानी है दीवानी को हुए 7 साल, भावुक हुए करण

मुंबई, 31 मई (आईएएनएस) रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण-स्टारर ये जवानी है दीवानी को 7 साल पूरे हो गए हैं। वहीं इस अवसर पर फिल्म के निर्माता करण जौहर भावुक हो गए।

करण ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो क्लिप पोस्ट किया है, जिसमें वह फिल्म के सात साल पूरे होने पर इस खुशी का जश्न मना रहे हैं।

वीडियो में हम फिल्म के कुछ दृश्य देख सकते हैं। वहीं बैकग्राउंड में ये जवानी है दीवानी के टाइटल ट्रैक का इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक भी बज रहा है।

वीडियो में लिखा है, ये जवानी है दीवानी के 7 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए।

अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित हिट फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और कल्कि कोचलिन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। दोस्ती, ड्रामा पर आधारित फिल्म में दीपिका ने नैना तलवार का किरदार निभाया था, जो पढ़ाकू रहती है। वहीं रणबीर ने कबीर की भूमिका निभाई थी।

Created On :   31 May 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story