मशहूर होने पर चुकानी पड़ती है गुमनामी में कमी की बड़ी कीमत : ऋचा चड्ढा

You have to pay a big price for reduction in anonymity when you become famous: Richa Chadha
मशहूर होने पर चुकानी पड़ती है गुमनामी में कमी की बड़ी कीमत : ऋचा चड्ढा
मशहूर होने पर चुकानी पड़ती है गुमनामी में कमी की बड़ी कीमत : ऋचा चड्ढा

मुंबई, 11 मई (आईएएनएस)। अभिनेत्री ऋचा चड्ढा का कहना है कि अगर आप मशहूर हैं, तो आपको गुमनामी में कमी की एक बड़ी कीमत चुकानी होगी।

ऋचा से जब यह पूछा गया कि क्या स्टार होने के कुछ फायदे या नुकसान हैं? इस पर अभिनेत्री ने आईएएनएस को बताया, बेशक है। मैं निश्चित हूं कि गुमनामी की कमी एक बड़ी कीमत है, जो चुकानी पड़ती है। आप लोगों के जाने बगैर यू ही अपने किसी काम के लिए बाहर नहीं जा सकते हैं, आप क्या खरीद रहे हैं, क्या खा रहे हैं या किसे डेट कर रहे हैं, सब कुछ जग जाहिर है, तो यह मेरे लिए थोड़ा परेशान कर देने वाला है क्योंकि मेरी चाह बस एक कलाकार बनने की है।

अभिनेत्री का कहना है कि वह सिर्फ इतना चाहती हैं कि लोग उन्हें उनके काम के दम पर पहचानें।

ऋचा आगे कहती हैं, रेप कार्पेट ही एक वह जगह है, जहां मैं चाहती हूं कि लोग मुझे पहचानें जहां मैं अपने काम के दम पर शामिल रहूंगी। इसके अलावा मैं चाहती हूं कि सब मुझे अकेला छोड़ दें।

इससे पहले ऋचा ने कहा था कि उन्हें कोई खेद नहीं है क्योंकि इसका कोई फायदा नहीं है।

अभिनय की बात करें, तो वह आने वाले समय में अभी तो पार्टी शुरू हुई है और शकीला में नजर आएंगी।

Created On :   11 May 2020 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story