फिल्म पद्मावती में दीपिका के गहनों का वजन जान हैरान रह जाएंगे आप

You will be shocked to know how much Deepika Padukones jewellery weighs
फिल्म पद्मावती में दीपिका के गहनों का वजन जान हैरान रह जाएंगे आप
फिल्म पद्मावती में दीपिका के गहनों का वजन जान हैरान रह जाएंगे आप

डिजिटल डिस्क, मुंबई। बॉलीवुड से हॉलीवुड तक धमाल मचाने वाली दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म पद्मावती रिलीज से पहले ही फैन्स के बीच हिट हो चुकी है। कुछ दिन पहले ही पद्मावती फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ था जो कि थोड़े समय में ही इंटरनेट और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिससे बॉक्स ऑफिस पर कदम रखने से पहले ही फिल्म ने लोगों का दिल जीत लिया है। पद्मावती फिल्म एक बार फिर चर्चा में आ गई है। इस बार स्टार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की वजह से पद्मावती फिल्म चर्चाओं में है।

दरअसल दीपिका पादुकोण ने पद्मावती में 20 किलो के भारी भरकम गहने पहने हैं जिससे वे एक बार फिर सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रही हैं। फिल्म में दीपिका के लुक को खास बनाने के लिए इन गहनों को पहनना जरूरी था। जिसे पहनने के बाद दीपिका ने बॉलीवुड स्टार्स के बीच खलबली मचा दी है क्योंकि इतने भारी गहनें पहन कर एक्ट करना काफी मुश्किल काम है। बता दें कि पादुकोण ने फिल्म में भारी गहनों के साथ साथ वजनी कास्ट्यूम भी पहना है।

इस फिल्म में दीपिका के लुक की बात करे तो पद्मावती में वे यूनीब्रो लुक में दिखाई दे रही हैं जिसकी वजह से भी वे काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं। इससे पहले इस तरह के लुक में शिल्पा शेट्टी और काजोल भी नजर आ चुकी हैं। दीपिका पादुकोण के साथ ही फिल्म में शाहिद कपूर भी काफी खास अंदाज में नजर आ रहे हैं।
 

Created On :   27 Sept 2017 5:53 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story