युवा एक्शन-थ्रिलर फ्रैंचाइजी बैंग बैंग की घोषणा

Young action-thriller franchise Bang Bang announced
युवा एक्शन-थ्रिलर फ्रैंचाइजी बैंग बैंग की घोषणा
युवा एक्शन-थ्रिलर फ्रैंचाइजी बैंग बैंग की घोषणा

नई दिल्ली, 22 अगस्त (आईएएनएस)। गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर, ऑल्ट बालाजी और जी5 ने अपनी नई एक्शन थ्रिलर फ्रैंचाइजी बैंग बैंग के धमाकेदार लोगो का खुलासा कर दिया है।

इस शो के साथ, निर्माता अपने दर्शकों को एक रोमांचक सवारी पर फिर से ले जाने के लिए तैयार हैं, कुछ ऐसा जो दर्शकों ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पहले कभी नहीं देखा होगा।

शो में रहस्य, सस्पेंस, धमाकेदार एक्शन और कई झूठे रहस्यों के बीच ढ़ेर सारा यूथ ड्रामा देखने को मिलेगा जिसकी परतें एक के बाद एक खुलेंगी। अपने शीर्षक के अनुसार, एक्शन-थ्रिलर अपने पैमाने और भव्यता के साथ ओटीटी स्पेस में अब तक की सबसे बड़ी वेब श्रृंखला फ्रेंचाइजी में से एक होगी।

अक्षय बीपी सिंह द्वारा निर्मित और अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित, बैंग बैंग की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी।

एवाईवी/जेएनएस

Created On :   22 Aug 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story