कम उम्र के सेलिब्रिटी का गुजर जाना ज्यादा दुखद : अमिताभ

Younger celebrity passing away more tragic: Amitabh
कम उम्र के सेलिब्रिटी का गुजर जाना ज्यादा दुखद : अमिताभ
कम उम्र के सेलिब्रिटी का गुजर जाना ज्यादा दुखद : अमिताभ

मुंबई, 2 मई (आईएएनएस)। महानायक अमिताभ बच्चन दिग्गज अभिनेता व अच्छे दोस्त ऋषि कपूर के निधन से टूट से गए हैं। उनका मानना है कि फिल्म पीकू के सहकलाकार इरफान खान का निधन ज्यादा दुखद है। अमिताभ ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि वह ऐसा क्यों मानते हैं।

अमिताभ ने 2015 की फिल्म पीकू के सेट से इरफान संग ली गई कुछ तस्वीरों को और ऋषि कपूर के साथ की श्वेत-श्याम थ्रोबैक तस्वीरों को शनिवार सुबह पोस्ट किया।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, एक उम्रदराज सेलिब्रिटी बनाम कम उम्र के सेलिब्रिटी का निधन..पहले वाले की तुलना में बाद वाले के चल बसने की तकलीफ ज्यादा होती है..क्यों? कम उम्र वाले की मौत ज्यादा दुखद होती है। क्यों कम उम्र वाले की मौत ज्यादा उम्र वाले के मुकाबले ज्यादा दुखद मालूम पड़ती है..क्योंकि आप बाद वाले में अवसर के खो जाने का दुख मनाते हैं..अनुपयोगी संभावनाएं।

अमिताभ के इंस्टाग्राम पोस्ट पर भूमि पेडनेकर ने कहा कि उन्हें अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि दोनों दिग्गज अभिनेता इस दुनिया में अब नहीं हैं।

Created On :   2 May 2020 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story