यूट्यूबर शॉर्ट फिल्म बदबोली भावना में आएंगे नजर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। यूट्यूबर अंकुश बहुगुणा शॉर्ट फिल्म बदबोली भावना में नजर आएंगे।
फिल्म प्रांजल दुआ द्वारा निर्देशित और इंडिया लाइफस्टाइल नेटवर्क द्वारा निर्मित है और साथ ही फिल्म में अपूर्व अरोड़ा भी नजर आएंगे। शॉर्ट फिल्म भावना के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी, जिसमें उनके पति संकल्प जीवन में संघर्ष करते दिखेंगे। वहीं, दोनों शादी की सालगिरह मना रहे हैं, जहां वे अपनी खुशियां ढूंढते हुए नजर आएंगे।
अमेजॉन एडवरटाइजिंग के प्रमुख गिरीश प्रभु ने कहा, सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स के आकर्षक जीवन और उनके व्यक्तित्व ने हमेशा हमारे जीवन को कुछ हद तक प्रभावित किया है। बदबोली भावना एक लघु फिल्म है जो दर्शकों को पसंद आएगी। फिल्म पांच मई को अमेजॉन मिनी टीवी पर रिलीज की जाएगी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   4 May 2022 5:31 PM IST