कैट की तरह दिखने वाली जरीन खान ने सलमान के लिए बांधे तारीफ़ों के पुल

zareen khan said that dreamliner started with salman khan
कैट की तरह दिखने वाली जरीन खान ने सलमान के लिए बांधे तारीफ़ों के पुल
कैट की तरह दिखने वाली जरीन खान ने सलमान के लिए बांधे तारीफ़ों के पुल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के साथ पहली डेब्यू फिल्म करने वाली एक्ट्रेस जरीन खान सलमान की तारीफ करती हुईं नजर आईं। जरीन ने कहा है कि सलमान की फिल्म "वीर" से बॉलीवुड में कदम रखना उनके लिए सपनीली शुरूआत रही।

जरीन ने बताया, सलमान ऐसे शख्स हैं जो हमेशा मेरे खास और मेरे दिल के करीब रहें है क्योंकि अगर मैंने उनके लिए काम नहीं किया होता, तो मैंने कभी इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनने के बारे में भी नहीं सोचा होता। यह मेरी योजना नहीं थी और अब मैं फिल्म इंडस्ट्री में हूं। मुझे जिस तरह की शुरुआत मिली वह सपनो से भारी थी।

बता दें कि 30 साल की जरीन ने सलमान के साथ फिल्म "रेड्डी" में भी काम किया है। जरीन ने कहा कि वह उनकी आभारी हैं। उन्होंने कहा, सलमान ऐसे इंसान है जिनका वह हमेशा सम्मान करेंगी। सलमान ने उनके लिए बहुत कुछ किया है। मालूम हो कि जरीन की नई फिल्म "1921" और "वन डे" है जिसमें वह एक पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आएंगी।


 

Created On :   21 Jan 2018 12:10 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story