अब बड़े पर्दे पर नजर आएगी सीमा-सचिन की लव स्टोरी, फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ के लिए ऑडिशन हुए शुरू
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अपने प्रेमी सचिन के लिए पाकिस्तान छोड़ कर भारत आई सीमा हैदर की चर्चा आजकल हर जगह हो रही है। उनकी लव स्टोरी अब गली- गली में फेमस हो गई है। मीडिया चैनल और सोशल मीडिया पर इतने पॉपुलर होने के बाद अब सीमा और सचिन की लव स्टोरी पर फिल्म बनाई जा रही है। इससे पहले सीमा को कई फिल्म मेकर्स ने फिल्म के भी ऑफर दिए थे। अब दोनों पर जो फिल्म बनने जा रही है उनका नाम 'कराची टू नोएडा' है। पोस्टर रिलीज कर फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी गई है। फिल्म के लिए ऑडिशन भी शुरु हो गए हैं जिनकी क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
डायरेक्टर अमित जानी बना रहे फिल्म
बता दें कि, फिल्म 'कराची टू नोएडा को जानी फायरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित जानी बनाने जा रहे हैं। इस बात का खुलासा अमित ने 8 अगस्त को किया था। ठीक एक दिन बाद अब इस फिल्म के ऑडिशन्स शुरू हो चुके हैं। ये फिल्म साल 2024 में रिलीज होगी। अभी ये खबर नहीं आई है कि, सीमा हैदर अपनी फिल्म 'कराची टू नोएडा' में खुद लीड रोल निभाती दिखेंगी। लेकिन वे इस साल अपना एक्टिंग डेब्यू करेंगी। राजस्थान उदयपुर में हुई दर्जी कन्हैया लाल की हत्या पर फिल्म बन रही है। फिल्म का नाम है 'A Tailor Murder Story'। इस फिल्म में सीमा हैदर, RAW एजेंट का किरदार निभाती नजर आएंगी।
सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कथा पे बनने जा रही "कराची टू नोएडा" के लिए आज जानी फ़ायर फॉक्स प्रोडक्शन ने ऑडिशन का वीडियो जारी किया। सीमा हैदर के रोल के लिए देश भर से ऑडिशन शुरू हुआ। pic.twitter.com/6BnmwBj6Eu
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) August 9, 2023
ऑडिशन वीडियो क्लिप वायरल
बता दें कि सीमा हैदर और सचिन मीना पर बनने जा रही फिल्म की स्टार कास्ट के लिए ऑडिशन भी शुरू हो गए हैं। सीमा हैदर और सचिन मीना के रोल को निभाने वाले कई ऑडिशन वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहे हैं। हालांकि, अभी तक ये कंफर्म नहीं हुआ है कि कोई फेमस एक्टर स्टार कास्ट में शामिल हुआ है या नहीं।
बेहद खास है सीमा-सचिन की लव स्टोरी
सीमा हैदर की लव स्टोरी पर इन दिनों भारत और पाकिस्तान की मीडिया चैनल्स में खूब चर्चा हो रही हैं। सीमा हैदर ने कहना है कि उसने ऑनलाइन गेम पबजी खेलने के दौरान पहली बार नोएडा के सचिन मीणा से मुलाकात की थी। जानकारी के मुताबिक, सीमा हैदर और सचिन मीणा साल 2019 में पहली बार ऑनलाइन गेमिंग पबजी के दौरान एक दूसरे के संपर्क में आए थे। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई और सीमा हैदर नेपाल के रास्ते भारत में आ गई। पुलिस को जब इन दोनों के सरहद पार प्यार के बारे में पता चला तो पुलिस ने सीमा हैदर को बीते 4 जुलाई को गिरफ्तार किया था।
बता दें कि, सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ भारत आई है। सीमा हैदर का कहना है कि उसने सचिन से नेपाल में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली थी और उसने हिंदू धर्म को भी अपना लिया है। सीमा हैदर कहती है कि वह पाकिस्तान नहीं जाएगी। उन्हें डर हैं कि अगर वह पाकिस्तान गई तो उसे जान से मार दिया जाएगा। सीमा हैदर खुद को पाकिस्तान के बलोच और कराची की रहने वाली बताती है। हालांकि,अभी तक इसके बारे में पुलिस कोई ठोस सबूत नहीं मिला है।
Created On :   10 Aug 2023 10:48 AM IST