रकुल-जैकी वेडिंग: शुरू हुईं रकुल-जैकी की शादी की रस्में! जल्द ही सामने आएगी शादी की पहली तस्वीर, मेहंदी की तस्वीरें वायरल
- रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी हुई शुरु!
- जल्द ही सामन आएगी शादी की पहली तस्वीर
- मेहंदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड कपल रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। 21 फरवरी यानी आज रकुल और जैकी गोवा में एक-दूसरे के साथ सात फेरे लेने के लिए तैयार हैं। कपल गोवा में अपने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में एक इंटीमेट वेडिंग फंक्शन में शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। वहीं रकुल के माता-पिता को गोवा में वेन्यू के बाहर पैपराजी को ग्रीट करते देखा गया। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि रकुल और जैकी भगनानी शादी के बाद आएंगे और तस्वीरें भी क्लिक कराएंगे।
रकुल-जैकी की शादी शुरू
खबरों के मुताबिक रकुल-जैकी की शादी तीन बजे शुरू होनी थी। खबरों की मानें तो आनंद कारज रीति रिवाज से दोनों की शादी शुरू हो गई है। अब फैंस को कपल के शादी की पहली तस्वीर का बेसब्री से इंतजार है। शादी में बॉलीवुड सितारों का मेला लगा हुआ है। भूमि पेडनेकर से लेकर रितेश देशमुख, अर्जुन कपूर तक पहले ही वेन्यू पर मौजूद हैं। वहीं आज अनन्या पांडे भी रकुल-जैकी की शादी में शामिल होने के लिए गोवा रवाना हुईं। एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी पति राज कुंद्रा के साथ शादी में पहुंची हैं।
भूमि की बहन ने मेहंदी फंक्शन की तस्वीर की शेयर
रकुल और जैकी के मेहंदी फंक्शन से भी भूमि की बहन समीक्षा ने कईं तस्वीरें इंस्टा पर शेयर की हैं। तस्वीरों में दोनों बहनें अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं। भूमि की बहन समीक्षा पेडनेकर ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस अपनी बहन समीक्षा संग फ्लोरल लहंगे में काफी खूबसूत लग रही हैं। वीडियो में दोनों बहनें रकुल और जैकी के वेडिंग वेन्यू पर खूब मस्ती करती दिख रही हैं।
वरुण ने दिखाया खाने का वैन्यू
वरुण धवन अपनी पत्नी नताशा दलाल के साथ जैकी और रकुल की शादी में पहुंचे। एक्टर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वैन्यू से खाने की कुछ तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर की है।
Created On :   21 Feb 2024 3:39 PM IST