सलमान खान की फिल्म 'बॉडीगार्ड' के डायरेक्टर सिद्दीकी इस्माइल का हुआ निधन, 63 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म जगत से बीती रात एक बड़ी ही दुखद खबर सामने आई, जिससे पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। दरअसल साउथ सिनेमा के जाने माने डायरेक्टर सिद्दीकी इस्माइल का निधन हो गया है। सिद्दीकी ने 63 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। वे बीते लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे जिसके बाद दिल का दौरा पड़ने से डायरेक्टर की मौत हो गई। बीती रात 8 अगस्त को ये खबर सामने आई। बता दें कि, सिद्दीकी इस्माइल ने सलमान खान और करीना कपूर की हिट फिल्म 'बॉडीगार्ड' का भी डायरेक्शन किया था। खबरों के अनुसार सिद्दीकी के पार्थिव शरीर को कदवंथरा के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक रखा जाएगा। इसके बाद श्रद्धांजलि देने के लिए उनका शव उनके घर पर ही रखा जाएगा फिर बुधवार की शाम 6 बजे सिद्दीकी का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।
दिल का दौरा पड़ने से हुआ डायरेक्टर की मौत
खबरों के अनुसार सिद्दीकी को बीते दिन यानि सोमवार के दिन दिल का दौरा पड़ने की वजह उन्हें कोच्चि की एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन अस्पताल पहुंचने तक उनकी हालत काफी ज्यादा गंभीर हो गई थी। वहीं अस्पताल में डॉक्टरों ने सिद्दीकी को बचाने की कोशिशें की, लेकिन उन्हें नहीं बचा पाए। बता दें कि, पिछले कुछ दिनों से वो निमोनिया और लीवर की बीमारी से जूझ रहे थे।
आखिरी फिल्म रही सुपरहिट
डायरेक्टर सिद्दीकी इस्माइल ने अपने करियर की शुरुआत 1989 में आई मलयालम फिल्म 'रामजी राव स्पीकिंग' से की थी। उन्हें 'हरिहर नगर', 'गॉडफादर', 'काबुलीवाला', 'वियतनाम कॉलोनी' और 'हिटलर' जैसी मूवीज में भी जबरदस्त काम किया था। उनकी आखिरी फिल्म 'बिग ब्रदर' थी, जो कि बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई साबित रही। इस फिल्म में सुपरस्टार मोहनलाल और एक्टर अरबाज खान लीड रोल में थे।
सलमान की फिल्म थी बेहद खास
सलमान की फिल्म 'बॉडीगार्ड' का निर्देशन डायरेक्टर सिद्दीकी इस्माइल ने ही किया था। ये फिल्म उनके निर्देशन में बनी बेस्ट फिल्म में से एक रही है। ये फिल्म 2011 में रिलीज हुई थी, फिल्म में सलमान के साथ एक्ट्रेस करीना कपूर लीड रोल में थी। 'बॉडीगार्ड' के तमिल वर्जन का निर्देशन भी सिद्दीकी ने ही किया था, जिसका नाम 'कवलन' था। सिद्दीकी जितने अच्छे डायरेक्टर थे, उतने ही अच्छे एक्टर भी थे। 2022 में वो फिल्म केनकेमम में स्पेशल अपीरियंस में नजर आए थे। उनके निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री के झटका लगा है। दुलकर, सलमान और एटली जैसे तमाम सेलेब्स ने डायरेक्टर के अचानक हुए निधन पर शोक जताया है।
Created On :   9 Aug 2023 10:27 AM IST